हरियाणा में पांच वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या !
झज्जर: हरियाणा के झज्जर स्थित छावनी मोहल्ले में पांच वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपित बच्ची का पड़ोसी है। आरोपित नाबालिग बताया जा रहा है। वह गत रात्रि बच्ची को उठाकर अपने यहां ले गया था। बच्ची का पिता मध्य प्रदेश का रहने वाला है और यहां चिनाई का काम कर करता है। घटना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंच गया गया। आरोपित को पकड़ भी लिया गया है। बच्ची का शव अस्पताल में रखा गया है।
मृतक बच्ची के पिता ने बताया कि वह बीते 15 सालों से मिस्त्री का काम कर रहा है। कुछ महीने पहले आरोपित की मां ने कहा था कि उनका भी घर बना दो। तब मैनें कहा था कि मेरे पास पहले से ही ज्यादा काम है, अभी तुम्हारे मकान का निर्माण नहीं कर पाऊंगा। इसके बाद आरोपित ने मुझसे झगड़ा कर लिया था। सिर भी फोड़ दिया था। इसके बाद से ही वह रंजिश रखता था।