सात दिवसीय शिव कथा का आयोजन 9 से
गुरुग्राम : दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान गुरुग्राम सेक्टर-10 के हुडा ग्राउंड में सात दिवसीय शिव कथा का आयोजन कर रहा है। कथा आशुतोष महाराज जी के दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा 9 से 15 नवंबर तक होगी। कथा प्रारंभ होने से एक दिन पूर्व 8 नवंबर को हुडा ग्राउंड से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा सेक्टर-10ए कम्युनिटी सेंटर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न वार्डों और मोहल्लों से होते हुए वापस हुडा ग्राउंड पहुंचेगी। कलश यात्रा बैंडबाजों के साथ धूमधाम से निकाली जाएगी। इसमें 1100 से अधिक सौभाग्यवती महिलाए सहभागिता करेंगी और पूरे शहर में गो संरक्षण का संदेश देंगी।
संस्थान के प्रवक्ता स्वामी तेजोमयानंद ने बताया कि इसमें कथा वाचन डॉ. सर्वेश्वर द्वारा किया जाएगा। जो आईआईटी दिल्ली के गोल्ड मेडलिस्ट हैं। कथा के संचालन और व्यवस्थाओं के लिए दिल्ली से 15 सदस्यीय टीम गुरुग्राम पहुंचेगी। इस शिव कथा में वैज्ञानिक एवं आध्याित्मक दोनों दृिष्टयों से शिव तत्व का विस्तारपूवक वर्णन किया जाएगा।
अंतिम दिवस 15 नवंबर को श्रद्धालुओं को ब्रह्मज्ञान की दीक्षा प्रदान की जाएगी। कथा में मानव उत्थान, शांति, आत्मज्ञान और ब्रह्मज्ञान पर विशेष चर्चा होगी। यह कथा संस्थान के सामािजक प्रकल्प ‘कामधेनु’ के अंर्तगत् आयोजित की जा रही है।
कामधेनु – भारतीय गो नस्ल संवर्धन एवं संरक्षण कार्यक्रम दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की एक प्रमुख पहल है। जिसका उद्देश्य भारतीय गो को उसके सामािजक, सांस्कृतिक, आध्याित्मक, स्वास्थ्य, पर्यावरण, कृषि तथा आर्थिक योगदान के आधार पर पुनः समाज के केंद्र में प्रतिष्ठित करना है। कार्यक्रम के माध्यम से समाज में जागरूकता, संवेदनशीलता एवं संरक्षण भावना विकसित करने का सतत प्रयास किया जाता है।
