अमित स्वामी ने पुनः उठाई बावल में डोमेस्टिक एयरपोर्ट स्थापित करने की मांग

रेवाड़ी : यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा रेवाड़ी चैम्बर आफ कामर्स एवं इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष अमित स्वामी ने पत्र लिख कर नागरिक उड्डयन मंत्री भारत सरकार श्री किंजरापु राममोहन नायडू से मांग की है कि रीजनल कनैक्टिविटी योजना, उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) व्यवस्था के तहत बावल में डोमेस्टिक एयरपोर्ट का निर्माण किया जाए। अमित स्वामी ने पत्र में लिखा कि बावल, दिल्ली से जयपुर के बीच विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों गुरूग्राम, मानेसर, धारूहेड़ा, भिवाड़ी, रेवाड़ी, शाहजहांपुर, नीमराणा, घिलोठ आदि का मध्य केन्द्र है। यहां अनेको राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय औद्योगिक कम्पनियां स्थापित हैं। बावल में एयरपोर्ट की स्थापना से इन औद्योगिक केन्द्रो को आवागमन में
सुलभता होगी।
उल्लेखनीय है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा बावल के निकट राजस्थान के कोटकासिम में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट प्रस्तावित किया गया था परन्तु वहां इसका निर्माण संभव नहीं हो सकता है। बावल क्षेत्र डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए उचित केन्द्र है। साथ ही बावल में एयरपोर्ट के निर्माण से अनेकों लोगों को रोजगार के बहुतायत अवसर प्राप्त होंगे। अमित स्वामी ने पत्र की प्रति प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल तथा स्थानीय सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह को भी प्रेषित की है।