कोरोना पर भारी सियासत : हरियाणा में अब खुले मैदान में 500 लोगों के इकट्ठा होने की छूट !
चंडीगढ़ : कोराना संक्रमण को लेकर सरकार कह रही है कि जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं। लेकिन यह नियम चुनावों पर लागू नहीं किया जा रहा। इसका ताजा उदाहरण रविवार को हरियाणा में कोरोनाकाल में कार्यक्रमों को लेकर जारी हुई स्टैंडर्ड ऑपरेंटिंग प्रोसीजर (एसओपी) में दिखता है। नई एसओपी 3 नगर निगमों, एक नगरपरिषद के चुनावों में सियासी दलों को राहत देने वाली है।
इसके अनुसार, अब खुले मैदान में होने वाले कार्यक्रम में 500 लोगों के इकट्ठा होने की छूट दी गई है। हॉल में क्षमता से 50 फीसदी तक लोग बैठ सकेंगे। यह संख्या अधिकतम 200 हो सकती है। उल्लेखनीय है कि बिहार विधानसभा के आम चुनाव व हरियाणा समेत विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के दौरान चुनावी रैलियों में भीड़ की संख्या पर लिमिट खत्म कर दी थी। इसके बाद केस बढ़े तो 25 नवंबर को फिर से भीड़ के लिए लिमिट तय की गई। अब फिर से चुनाव के दाैरान ही कार्यक्रमों में लोगों की संख्या की लिमिट बढ़ाई गई है। सामाजिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक व सियासी समेत सभी प्रकार के कार्यक्रमों पर यह छूट लागू होगी। कार्यक्रम करने वालों को पहले डीएम से स्वीकृति लेनी होगी। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी।