फर्जी कॉल सेंटर से साढ़े तीन हजार विदेशियों से 70 करोड़ रुपए की ठगी, 42 गिरफ्तार

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने विदेशी नागरिकों से ठगी में लिप्त फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 42 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों ने करीब साढ़े तीन हजार विदेशियों से 70 करोड़ रुपए की ठगी की है।
साइबर सेल के डीसीपी अन्येष राय ने बताया कि विदेशी नागरिकों से ठगी में लिप्त कुछ कॉल सेंटर के दिल्ली एनसीआर में सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। इससे पहले पुलिस ने मोती नगर में ऐसे ही कॉल सेंटर का खुलासा किया था। इसी बीच एसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में गठित टीम को पीरागढ़ी इलाके में ऐसे काल सेंटर के होने की सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने शनिवार तड़के संबंधित इमारत में छापा मारा तो वहां 42 लोग फोन करते हुए पाए गए।
पुलिस को मौके से साढ़े चार लाख नगदी के अलावा, 90 डेस्कटॉप आदि मिले हैं। यह आरोपी अमेरिकी एवं कनाडा के नागरिकों को फर्जी अधिकारी बन कर फोन करते थे। फिर उन्हें डरा कर उनके खाते से रुपए उड़ा लेते थे। अब तक इन्होंने करीब साढ़े तीन हजार लोगों से 70 करोड़ रुपए की ठगी की बात स्वीकारी है। डीसीपी अन्येष राय ने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। इसमें कॉल सेंटर के प्रमुख रजत, गगन, प्रशांत, एमी और लूसी शामिल हैं।