जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा ने विश्व स्वर्ण पदक विजेता संजय पहलवान को बताया युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

रेवाड़ी : एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक, यंग मैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा जिम एसोसियेशन रेवाड़ी के अध्यक्ष अमित स्वामी ने जिले के जलियावास ग्राम निवासी संजय पहलवान सुपुत्र सुभाष चंद के साथ जिला उपायुक्त कार्यालय में जिला उपायुक्त से भेंट करने पहुंचे थे जहां जिला उपायुक्त ने संजय पहलवान को अपने हाथों से मैडल पहनाया व उनकी सारी दास्तां सुनकर आंकलन लगाया कि वे कितने कर्मयोगी हैं और साहस व संकल्प के परिचायक है।
अभी हाल ही में थाईलैंड के बैंकाक शहर में यूनाईटेड वर्ल्ड स्पोटर्स एंड फिटनेस फैडरेशन द्वारा आयोजित की गई वर्ल्ड प्रो पावर लिफिटंग
प्रतियोगिता में मास्टर्स कैटेगरी 40$ तथा वजन वर्ग 100 कि.ग्रा. में 285.5 कि.ग्रा. वजन उठाकर रिकार्ड कायम किया तथा अपने वजन के साथ-साथ ओवरआल में भी स्ट्रांगमैन की उपाधि प्राप्त की। अमित स्वामी ने कहा कि जिला उपायुक्त से मिले आशीर्वाद से संजय पहलवान अभिभूत है और वे भविष्य में भी ऐसी ही किसी प्रतियोगिता में देश के लिए सोना जीतने का ख्वाब रखते है।
यह भी उल्लेखनीय है कि रविवार दिनांक 07-12-2025 को 12 बजे गांव के स्कूल में उनका नागरिक अभिनन्दन तय किया गया है जिसमें जिम एसोसियेशन के मालिक, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारीगण एवं राजनीति से जुड़े लोग शामिल होंगे और संजय को इसकी इस नायाब उपलब्धि
के लिए बधाई देंगे।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त ने संजय पहलवान को अपनी ओर से दी जाने वाली सहूलियतों के लिए विशेष रुप से ध्यान में रखते हुए कहा कि भविष्य में वे जहां भी जाए तो उन्हें सूचित करके जाएं ताकि उनके रहने खाने का इंतजाम अच्छा किया जा सके।