…जब दादा-दादी को याद आया गुजरा हुआ जमाना

-प्यार और आभार के साथ रायन इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया दादा-दादी दिवस
गुरुग्राम: आता है याद मुझको बचपन का वो जमाना, वो झाड़ियां चमन की वो मेरा आशियाना। रायन इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉ. ए.एफ. पिंटो के मार्गदर्शन में रायन इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 31 में बड़े उत्साह और भावनाओं के साथ मनाये गए दादा-दादी दिवस पर पहुंचे दादा-दादी बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों पर न केवल भाविभोर हुए बल्कि उन्हें अपना गुजरा जमाना भी याद आ गया ।
यह कार्यक्रम परिवार के स्तंभ — हमारे प्यारे दादा-दादी — के प्रति एक आभार की अभिव्यक्ति था। विद्यार्थियों ने पूरे मन से गीत, नृत्य, नाटक और कविता जैसी विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में भाग लिया और अपने दादा-दादी के प्रति प्रेम, सम्मान और आभार व्यक्त किया। स्कूल का वातावरण स्नेह और अपनापन से भर गया जब बच्चों ने अपने दादा-दादी का स्वागत हाथों से बनाए कार्ड और उपहारों के साथ किया। इन उपहारों के माध्यम से बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और आभार को व्यक्त किया। विशेष खेल और संवाद सत्र भी आयोजित किए गए ताकि यह दिन दादा-दादी के लिए अविस्मरणीय बन सके।
इस आयोजन ने न केवल पीढ़ियों के बीच संबंध को मजबूत किया, बल्कि विद्यार्थियों को यह भी समझाया कि परिवार में दादा-दादी का कितना महत्वपूर्ण स्थान होता है और वे किस प्रकार परिवार में मूल्यों, प्रेम और परंपराओं को सहेजते हैं।
यह उत्सव वास्तव में स्कूल की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें बच्चों में अच्छे संस्कार और पारिवारिक जुड़ाव को प्रोत्साहित किया जाता है। यह दिन मुस्कान, आशीर्वाद और सुनहरी यादों से भरा हुआ रहा। प्रधानाचार्या डॉ. मोनिका मेहता ने कहा कि नन्हे रायनाइट्स का यह प्रयास सराहनीय है, जिन्होंने अपने दादा-दादी के चेहरों पर खुशियाँ और मुस्कान लाकर इस दिन को यादगार बना दिया।