हेल्दी हार्ट के लिए रोजाना 25 मिनट करें एक्सरसाइज : डॉ गोयल
– वर्ल्ड हार्ट डे पर लोगों के हार्ट की जांच हुई निशुल्क
– वर्ल्ड हार्ट डे के 25 वें वर्षगांठ पर लगा निशुल्क जाँच शिविर
गुरुग्राम : दिल की एक भी गलत धड़कन को नजर अंदाज न करें। समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराये। प्रत्येक दिन और महीने में कम से कम 25 दिन रोजाना 25 मिनट का एक्सरसाइज जरूर करें। उक्त बातें वर्ल्ड हार्ट डे पर पारस हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ विकास गोयल, निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप में कहे। उन्होंने द हेल्थकेयर टुडे और प्रोथोमेस्टा क्लिनिक के संयुक्त तत्वाधान में आईएलडी ट्रेड सेंटर में आयोजित निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप में 53 लोगों के हार्ट की जांच की। जांच शिविर में डॉक्टर कंसल्टेशन, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल टेस्ट, शुगर चेकअप, ब्लड प्रेशर और बीएमआई जांच निशुल्क किया गया। इस मौके पर डॉ विकास गोयल ने बताया की गलत जीवन शैली, तनावपूर्ण जिंदगी में लोग कम उम्र में भी हार्ट की बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इसलिए समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर कराएं। उन्होंने बताया की जागरूकता का महत्व इलाज से ज्यादा है। निशुल्क हार्ट चेकअप कैंप को सफल रूप से आयोजित किये जाने में आशुतोष प्रताप सिंह, धर्मेंद्र कुमार और मधु ठाकरान का योगदान सराहनीय रहा।