दिल्ली में सिरफिरे आशिक़ ने मार डाला प्रेमिका का पिता !
नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास में एक सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के पिता पर चाकू से तोबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। मृतक 50 वर्षीय बिजेंद्र दोनों के प्यार का विरोध कर रहे थे। जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी को गांव भेज दिया था। इससे खफा होकर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
मृतक बिजेंद्र परिवार के साथ खजूरी खास इलाके के सोनिया विहार के पॉकेट-5 में रहते थे। उनका अपना तीन मंजिला मकान है। परिवार में पत्नी लक्ष्मी व बेटी है। वह घर में ही बैग सिलाई का काम करते थे। वहीं उनकी बेटी सातवीं कक्षा तक की पढ़ाई करने के बाद छोड़ दिया था और घर का कामकाज करने लगी। कुछ दिन पहले बिजेंद्र को जब पता चला कि उनकी बेटी का इलाके के रहने वाले सूरज नाम के युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा है तो वह काफी नाराज हुए। उन्होंने अपनी बेटी को डांटा और सूरज से दूर रहने के लिए कहा। इसके बाद भी सूरज चोरी चुपके उनकी बेटी से बात करता था।
बिजेंद्र को जब इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने बेटी को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्थित गांव में बड़े भाई के पास भेज दिया। जब यह बात सूरज को पता चली तो वह बिजेंद्र के खफा हो गया। शनिवार सुबह करीब 7 बजे बिजेंद्र घर में अकेले थे, जबकि उनकी पत्नी पूजा करने के लिए मंदिर गई हुई थी। इसी दौरान सूरज उनके घर में घुसा और बिजेंद्र को सोए हुए पाया। उसने बिजेंद्र का मुंह दबाकर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। वह तब तक हमला करता रहा, जब तक की बिजेंद्र की मौत नहीं हो गई। वारदात के बाद तुरंत वहां से फरार हो गया।
बिजेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी मंदिर से घर लौटी तो देखा कि सूरज उनके घर से चाकू लेकर निकल रहा है। चाकू में खून लगा हुआ था। वह दौड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि बिजेंद्र खून से लथपथ पड़े हैं। वह चिल्लाते हुए बाहर निकली और सूरज को पकड़ने का प्रयास किया, मगर वह तेजी से भाग गया। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बिजेंद्र को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शादी के लंबे समय भी बाद जब बिजेंद्र को कोई बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने अपने बड़े भाई की बेटी को गोद लिया था। बिजेंद्र उसे अपनी सगी बेटी से ज्यादा प्यार करते थे। उसकी सभी जरूरते पूरी करते थे। लेकिन वह सूरज को पसंद नहीं करते थे। इसी वजह से तीन महीना पहले बेटी को गांव भेज दिया। लख्मी का आरोप है कि सूरज उन्हें कई बार जान से मारने की धमकी देता था, लेकिन वह उसे गंभीरता से नहीं लेते थे।