पेंटेंट हुआ डा. सविता श्योराण का आविष्कार

-वायरलेस उपकरण में खर्च होने वाली ऊर्जा (बैटरी) को कम करने की तकनीक का आविष्कार किया
रेवाड़ी : मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय (आइजीयू) की सहायक प्रोफेसर डा. सविता श्योराण को उनके आविष्कार के लिए पेंटेंट प्रमाण पत्र मिला है। उन्होंने दो अन्य प्रोफेसरों के साथ मिलकर वायरलेस उपकरण में खर्च होने वाली ऊर्जा (बैटरी) को कम करने की तकनीक का आविष्कार किया है। कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिग विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डा. सविता श्योराण की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय प्रबंधन ने बधाई दी है। पेटेंट नियंत्रक द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार डा. सविता कुमारी श्योराण को ‘एन इंप्रूव्ड मैथड आफ डाटा ब्राडकास्ट इन वायरलेस एन्वायरनमेंट’ विषय पर किए गए आविष्कार के लिए 20 वर्ष के लिए पेटेंट (एकक) प्रदान किया गया है। केंद्र सरकार के बौद्धिक संपदा कार्यालय द्वारा पेटेंट प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है। पेटेंट नियंत्रक द्वारा जारी प्रमाण पत्र के अनुसार डा. सविता को दो अन्य सहयोगी राजस्थान के पिलानी स्थित बिट्स की प्रोफेसर डा. राखी व वनस्थली विद्यापीठ जयपुर की डा. सीमा वर्मा के साथ मिलकर किए गए आविष्कार के लिए पेटेंट प्रमाण पत्र प्रदान किया है। डा. सविता ने बताया कि उन्होंने वायरलेस उपकरण के माध्यम से डाटा भेजने और लेने के दौरान काफी मात्रा में खर्च होने वाली ऊर्जा (बैटरी) की बचत करने के लिए डिवाइस तैयार की है। इससे कम से कम ऊर्जा खर्च होगी। उन्होंने बताया कि इस आविष्कार की कोई कापी नहीं कर सकेगा। उन्होंने वर्ष 2011 में पेटेंट के लिए आवेदन किया था जिसकी जांच पड़ताल और पुष्टि करने के बाद 24 नवंबर को पेटेंट प्रमाण पत्र मिला है।
सरकारी विद्यालय से शिक्षा ग्रहण करने वाली डा. सविता कुमारी श्योराण ने इस दौरान शिक्षा के साथ खेल और रचनात्मक गतिविधियों में भी कई उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्तमान में वे आइजीयू के संगणक विज्ञान एवं अभियांत्रिकी विभाग में एसोसिएट प्राक्टर, डीन एवं विभागाध्यक्ष पदों के दायित्व निभा रही हैं। इससे पहले चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद में डीन एवं विभागाध्यक्ष सहित देश व विदेश के नामी विश्वविद्यालयों में अध्यापन कार्य कर चुकी हैं। अंतराष्ट्रीय स्तर पर उनके 70 शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *