हरियाणा बोर्ड की 12वीं कक्षा में गुरुग्राम की तृप्ति ने किया टॉप

-500 नंबरों में से 493 नंबर किए हैं हासिल
-फोटो जर्नलिस्ट संजय चौहान की बेटी हैं तृप्ति
गुरुग्राम : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा में सरकारी स्कूल की छात्रा तृप्ति ने जिला में टॉप करके स्कूल, मां प्रिया व पिता संजय चौहान का नाम रोशन किया है। तृप्ति की मां प्रिया गृहिणी हैं व पिता संजय चौहान फोटो पत्रकार हैं।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा की छात्रा तृप्ति ने अंग्रेजी विषय में 97, हिंदी 97, इतिहास में 100 व एसएपी में 100, ब्यूटी वेलनेस में 99 अंक हासिल करते हुए 500 में से 493 (98.6 प्रतिशत) अंक लिए हैं। इस तरह से तृप्ति जिला में टॉपर आई है। दो बहनों में छोटी तृप्ति ने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जैकबपुरा में 8वीं कक्षा में दाखिला लिया था। तब से अब तक इसी स्कूल में शिक्षा ग्रहण की है। परिवार के जानकार, सामाजिक लोग तृप्ति को कोई फोन पर तो कोई घर पहुंचकर बधाई देते रहे। आत्मविश्वास से लबरेज तृप्ति ने कहा कि उच्च शिक्षा हासिल करके वह आईपीएस बनना चाहती है। उन्होंने कहा कि बेटियों के प्रति समाज का नजरिया बदलना चाहिए। बेटियों को चाहे कुछ भी ना दें, लेकिन उन्हें शिक्षित जरूर करें। शिक्षा ही सबके जीवन में बदलाव लाती है। तृप्ति की इस उपलब्धि माता-पिता समेत परिवार से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। मां प्रिया, पिता संजय चौहान कहते हैं कि बेटियों को अच्छी शिक्षा और संस्कार दिए जाते हैं तो वे नाम रोशन करती हैं। उनकी बेटी ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई करके यह मुकाम हासिल किया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षक भी अच्छे होते हैं और शिक्षा भी अच्छी मिलती है। जरूरत है हमें सरकारी स्कूलों के प्रति अपनी मानसिकता बदलने का। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर नाज है। बेटी ने यह उपलब्धि हासिल करके परिवार का नाम रोशन किया है। तृप्ति की बड़ी बहन तृष्टि ने भी इसी स्कूल से पढ़ाई है। अब वह एमडीयू से ग्रेजुएशन कर रही है।