हरियाणा में हवा हुए नियम, दिवाली की रात खूब बरसा जहर

चंडीगढ़: पहले से वायु प्रदूषण से जूझ रहे हरियाणा में दीपावली की रात जमकर आतिशबाजी हुई। इससे कई शहरों की हवा जहरीली हो गई है। एनसीआर के जिलों में पटाखों पर पूरी तरह से प्रतिबंध था। इसके बावजूद कई लोगों ने पटाखे जलाए।
दीवाली के बाद दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के शहरों में सबसे ज्यादा प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। रविवार सुबह नई दिल्ली का एक्यूआइ 468 दर्ज किया गया। वहीं, गुरुग्राम 421, फरीदाबाद 443, अंबाला शहर में एक्यूआइ 330, कुरुक्षेत्र में 381, करनाल में 293 दर्ज किया गया। हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी हालत खराब रही। शहर में पटाखों की बिक्री और जलाने पर पूर्ण पाबंदी होने के बाद भी जगह-जगह खूब आतिशबाजी हुई और जमकर पटाखे जलाए गए। इसका अगले 24 घंटे में असर देखने को मिलेगा।
राज्य में दीवाली की शाम को पटाखे जलने का सिलसिला शुरू हो गया और आसमान में जगह-जगह पटाखे जलने से धुंआ जमा होने लगा। अंधेरे में पटाखे जलने से होने वाली रोशनी की वजह से इनका साफ पता चल रहा था।
चंडीगढ़ में एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार को 146 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर दर्ज किया गया। दीवाली की रात भी यह 140 के आस पास ही था। वहीं पंचकूला और मोहाली में पटाखों पर पाबंदी नहीं थी। इन दोनों शहरों में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ा है। पंचकूला में एयर क्वालिटी इंडेक्स रविवार सुबह बढ़कर 274 तक पहुंच गया।
एयर क्वालिटी इंडेक्स डेढ़ सौ तक पहुंच गया है हालांकि दीवाली से पहले भी यह इसी के आसपास था। एक बार तो 203 भी दर्ज किया गया। लेकिन, चंडीगढ़ में ठंड बढऩे के साथ तापमान जैसे-जैसे नीचे गिरेगा प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ सकता है। पर्यावरण विशेषज्ञ इस बात को स्पष्ट कर रहे हैं और इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर रहे हैं।
बता दें, विशेषज्ञों का कहना था कि प्रदूषण बढऩे से कोरोना संक्रमण की गति बढ़ेगी। इसके कारण कई शहरों में आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया गया था। जहां प्रतिबंध नहीं था वहां सरकार ने लोगों से कम आतिशबाजी करने की अपील की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *