जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन !

गुरुग्राम : फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री और सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय हरियाणा सरकार के संयुक्त सौजन्य से एमएसएमई की नई स्कीमों की जानकारी एवं उधोगो के वेलफेयर के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्लॉट नं 685 सेक्टर 37 पेस सिटी 2 गुरुग्राम में किया गया, इस कार्यक्रम में एमएसएमई निदेशालय गुरुग्राम के सहनिदेशक श्री दिग्विजय सिंह ने हरियाणा सरकार की सूक्ष्म और लघु उधोगो के उत्थान के लिए जारी सभी सकीम्स को विस्तार पूर्वक बताया और यह भी बताया की उन स्कीम्स का उधोगपति किस प्रकार लाभ उठा सकते हैं जिनका उधोगपति अनभिज्ञता के कारण लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं, दिग्विजय सिंह ने डिस्प्ले द्वारा विभाग की सभी स्कीम्स को उद्योगपतियों के समक्ष रखा तथा प्रत्येक स्कीम को विस्तार पूर्वक समझाने का प्रयास किया । कार्यक्रम में उपस्थित बहुत से उद्योगपतियों के द्वारा उठाए गए सवालों का जवाब तथा उनका समाधान करवाने का प्रयास करने का आश्वासन भी दिया और आश्वस्त किया की वे एमएसएमई स्कीम्स का लाभ लेने में उधोगपतियों का अपनी ओर से पूरा सहयोग करने का प्रयास करेंगे । मंच का संचालन फेडरेशन के लेबर लॉ एडवाइजर एडवोकेट आर एल शर्मा ने किया।
इस कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री हरियाणा के महा सचिव दीपक मैनी, एफआईआई गुरुग्राम के प्रधान पी.के. गुप्ता, उप प्रधान रमनजीत सिंह, उप प्रधान रविन जैन, महासचिव डॉ. एस.पी. अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डी.पी. गौड़, सह सचिव सौरभ जुनेजा, लेबर लॉ एडवाइजर आर. एल. शर्मा तथा सेक्टर 37 के सम्मानित उद्योगपति श्री जी.पी. गुप्ता, राकेश बत्रा, राजेन्द्र सैनी, मोहम्मद हारून, के.डी. गुप्ता, संजय कालडा, डॉ. लोकेंद्र तोमर, रजनीश निर्झर, महिला उद्यमी डिम्पल अग्रवाल, श्रुति बसईवाला, जोली गुप्ता, ज्योति कुमारी, नवनीत गोयल, सुमित जैन, अंजनी जिंदल, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. के. के. अग्रवाल, डॉ. अंशुल धींगडा, अशोक बंसल, दुर्गेश वधवा, संजीव मैनी, हंसराज मक्कड़, डॉ. विभव अग्रवाल, मनोज गर्ग, पीयूष वर्मा, भारत कुमार, मोहन गुप्ता, सरदार जे. पी. सिंह साहनी, मोहित पुंजनी, गौरव बंसल, राजेश ग्रोवर, बलबीर सिंह, आतिश अग्रवाल, अमित मित्तल, विनोद गुप्ता, जितेंद्र यादव, हरीश त्रिवेदी, उमाकांत चतुर्वेदी, धीरज कुमार, सुभाष त्रिपाठी, गोविंद बसई वाला, अतुल पटेल, कुलदीप भटनागर, बलबीर जैन, अशोक अग्रवाल, राकेश शर्मा, सुशील मैनी, नरेंद्र कुमार, वसीम खान राजीव तोमर, एस के नायक, चंदन सिंह, हरीश कुमार, पुनीत गुप्ता, राजन बत्रा निशांत बत्रा, रमन जैन, आदि बहुत से गणमान्य उद्योगपति कार्यक्रम को सफल बनाने में उपस्थित रहे ।
फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी उद्योगपतियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के उद्योगिक जागरूकता और वेलफेयर के कार्यक्रम उद्योगिक प्रगति और विकास के लिए बहुत जरूरी है और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए ।