थोड़ी ख़ुशी, थोड़ा गम, ऐसा है मोदी सरकार का आम बजट !

-बजट से वर्किंग क्लास मायूस, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं
-निर्मला सीतारमण ने स्वास्थ्य, रिसर्च और मानव संसाधन पर दिया जोर
-एक करोड़ और महिला उपभोक्ताओं को मिलेंगे फ्री गैस कनेक्शन
नई दिल्ली : आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए आज मोदी सरकार का आम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में टैबलेट के जरिए पेश किया और पढ़ा। संकट के इस दौर में जैसा कि लोगों को अपेक्षा थी कि मोदी सरकार कुछ बड़ा ऐलान करेगी, जिससे नौकरी-पेशा वाले लोगों को राहत मिल पाएगी, मगर बजट में ऐसा कुछ खास देखने को नहीं मिला। इस बजट में कुछ लोगों को फायदा होता भी दिख रहा है तो कुछ लोगों के हाथ खाली दिख रहे हैं। एक तरह से देखा जाए तो इस बजट में थोड़ी खुशी भी मिली है तो थोड़ा गम भी मिला है।
राहत :
-कोरोना वैक्सीन के लिए 35000 करोड़ का ऐलान
-बीमा क्षेत्र में एफडीआई की सीमा 49 से बढ़कर 74 फीसदी
-सोना-चांदी होगा सस्ता, लेदर प्रोडक्ट भी होंगे सस्ते
-पहली बार देश में डिजिटल जनगणना
-75 साल से अधिक उम्र के लोगों को टैक्स नहीं भरना होगा
जोर के झटके :
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 2.50 रुपये और डीजल पर 4 रुपये का कृषि सेस लगाने का ऐलान किया।
-टैक्स पेयर्स को कोई राहत नहीं और न ही टैक्स स्लैब में कोई बदलाव किया गया।
-मोबाइल फोन होंगे महंगे हुए, अब मोबाइल उपकरण पर अब कस्टम ड्यूटी 2.5 फीसदी तक लगेगा।
-रोजगार को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं, कोई ठोस रोडमैप नहीं दिखाया गया है।
-किसानों की उम्मीदों को झटका