पलवल में पत्नि के सामने व्यापारी की गोली मारकर हत्या
पलवल : अपनी पत्नि के साथ सोमवार सुबह टहलने निकले फैब्रिकेटर व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के आरोप में शहर थाना पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि दया कॉलोनी निवासी सीमा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोमवार तड़के करीब 4 बजे वह अपने पति लेखराज के साथ सैर के लिए निकली थीं। आर्यन होटल के पास अचानक रवि, राहुल, दिनेश व 3 अन्य युवकों ने लेखराज को घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। सीमा ने शोर मचाया तो हमलावरों ने उनका मुंह बंद कर दिया और गोली मारने की धमकी दी।
राहुल के कहने पर रवि ने अपने हाथ में लिए अवैध हथियार से लेखराज को गोली मार दी। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। सीमा ने बताया कि सुबह सैर के लिए जाने वाले कई लोगों ने मारपीट और गोली मारने की घटना अपनी आंखों से देखी लेकिन किसी ने भी उन्हें बचाने की हिम्मत नहीं जुटाई।