सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति का गुरूग्राम में 33 वे श्री गणेश महोत्सव का आयोजन 27 से
-गुरुग्राम में हर साल किया जाता है गणेश महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन
-ये कार्यक्रम 27 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा
-31 अगस्त को गणेश जी मूर्ति विसर्जन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा
गुरुग्राम : गुरुग्राम में मराठी सांस्कृतिक संगठन ‘सार्वजनिक गणेशोत्सव समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 33वां गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष शांताराम उदागे ने बताया कि कार्यक्रम गुरुग्राम के सेक्टर 27 के सामुदायिक भवन में किया जाएगा। यह उत्सव 27 अगस्त से 31 अगस्त तक मनाया जायेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर 24 अगस्त को सुबह 9 बजे श्री गणेश जी की प्राण प्रतिष्ठा होगी। उसके उपरांत आरती और भक्तों को दर्शन हेतु पंडाल दिन भर खुला रहेगा। शाम 6 बजे समिति की महिलाओ द्वारा आयोजित गणेश आराधना एवं गणेश तांडव स्तोत्र प्रस्तुत किया जायेगा। फिर करीब 10 दम्पति द्वारा गणेश जी की विशेष आरती और अथर्वशीर्ष पाठ किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मराठी एवं हिंदी भाषी भक्त इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यह हर वर्ष का एक विशेष आकर्षण होता है। रात 8 बजे से पं भीमसेन जोशी के पौत्र विराज जोशी का अभंगों का अभंगवाणी यह कार्यक्रम होगा। उनके साथ हार्मोनियम पर संतोष कुलकर्णी, तबले पर स्वराज कुलकर्णी , पखवाज पर ज्ञानेश्वर दुधाणे, ताल पर मैत्रेय कुलकर्णी और निवेदक अतुल मोघे जी यह शामिल होंगे।
28अगस्त को रात 8 बजे संगीत स्वदीप आयोजित हिंदी लाईव ऑर्केस्ट्रा का शानदार कार्यक्रम होगा। 29 अगस्त को महेश मांजरेकर निर्मित “करून गेलो गाव” यह हास्य नाटक होगा। महाराष्ट्र के प्रसिद्ध हास्य कलाकार भाऊ कदम इस नाटक के मुख्य कलाकार एवं आकर्षण रहेंगे।
30अगस्त को सुबह 9 से 11 बजे विविध स्पर्धा आयोजित होगी जिसमें बच्चों की चित्रकला, महिलाओं की रंगोली, पाक-कला यह शामिल होंगी। तत्पश्चात बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत होगा।
रात 8 बजे विषेश हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है। जिसमें हास्य शृंगार, वीर रस, तीव्र व्यंग भरी कविताएं प्रस्तुत होगी। डॉ प्रेरणा ठाकरे, आदित्य जैन, चेतन चर्चित , अतुल ज्वाला यह प्रसिद्ध कवि अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे।
अंत में 31अगस्त को प्रातः 9बजे विषेश हवन आयोजित किया जाएगा जिसमें 108 के करीब दंपति हिस्सा लेंगे। 11बजे विषेश ढोल पथक की गूंज के साथ भव्य विसर्जन यात्रा आयोजित होगी। यह यात्रा सेक्टर 27 के सामुदायिक भवन से आरम्भ हो कर करीब 20 किमी की यात्रा करके सामुदायिक भवन में ही विसर्जित होगी। भक्त उल्हास एवं भक्ति भाव के साथ बाप्पा को विदाई देंगे। पांचो दिन सुबह की आरती साढ़े आठ बजे सम्पन्न होगी। समिति की और से सभी तैयारीयां जोर-शोर से शुरू है। हर वर्ष की तरह समिति पर्यावरण का ध्यान रखते हुए महाराष्ट्र से मंगवायी गई शाडू मिट्टी की मूर्ति का पूजन किया जाएगा। विसर्जन भी समिति के बनाए टॅंक में किया जाएगा। पांचों दिन सभी भक्त भावभक्ति के साथ साथ महाराष्ट्र के सांस्कृतिक उत्सव और महाराष्ट्र के विषेश व्यंजनों का आस्वाद ले सकेंगे।