बुलंद हौंसले, संकल्प और मेहनत का पर्याय है दि ग्रेट खली : अमित स्वामी

रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने अपने अभिन्न मित्र व डब्लयू.डब्लयू.ई सुपरस्टार वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन, हालीवुड, बालीवुड फिल्म अभिनेता दलीप सिंह राणा (दि ग्रेट खली) को उनके जन्मदिन पर बधाई प्रेषित करते हुए कहा है कि दि ग्रेट खली बुलंद हौंसले, संकल्प और मेहनत का पर्याय हैं। उन्होने अपनी लगन व मेहनत से डब्लयू.डब्लयू.ई में एकमात्र भारतीय वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बनने का स्वर्णिम इतिहास लिखा है।
अमित स्वामी ने कहा कि दि ग्रेट खली हर वर्ग के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। उन्होनें अपने जीवन में अनेकों बाधाओं और रुकावटों को अपने बुलंद हौंसले व साहस से पार करते हुए एक विश्व स्तरीय शख्सियत बनने की सफलता हांसिल करके मिसाल कायम की है। अमित स्वामी ने दि ग्रेट खली को जन्मदिन पर बधाई देते हुए ईश्वर से उनकी दीर्घायु, अच्छे स्वास्थ्य एवं खुशहाल जीवन की कामना की है। उल्लेखनीय है कि दि ग्रेट खली के सम्मान में रेलवे स्टेशन, माल गोदाम रोड़, रेवाड़ी का नामकरण दि ग्रेट खली रोड़ के नाम से किया जा चुका है।