कोकिला कौशिक भारत का गौरव: अमित स्वामी
रेवाड़ी : यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक अमित स्वामी ने हरियाणा के हिसार की निवासी दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी कोकिला कौशिक को मिश्र (Egypt) के गिजा में 14 से 19 अगस्त तक इंटरनेशनल ब्लाइंड स्पोर्टस एसोसियेशन द्वारा आयोजित जूडो ग्रांड प्रिक्स प्रतियोगिता में 62 कि.ग्रा. वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाली कोकिला कौशिक को बधाई प्रेषित करते हुए उन्हें भारत का गौरव बताया है।
अमित स्वामी ने कहा कि यह उल्लेखनीय है कि पहली बार किसी भारतीय दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी को यह कामयाबी मिल पाई है। इसके लिए कोकिला कौशिक हार्दिक बधाई की पात्र हैं जिन्होंने अपने बुलंद हौंसले, दृढ़ संकल्प, लगन व मेहनत से यह इतिहास रचा है। साथ ही अमित स्वामी ने कोकिला कौशिक के कोच मुनावर अंजार तथा माता-पिता को भी बधाई दी है।