भारत विकास परिषद का राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता सम्पन्न ।16 विद्यालयों ने 39 प्रस्तुति दी

गुरुग्राम : भारत विकास की महाराणा प्रताप शाखा , श्री लाल बहादुर शास्त्री शाखा व युवा भारत शाखा ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन सनसिटी के ऑडिटोरियम में किया जिसमें 16 विद्यालयों की टीमों ने हिन्दी गायन प्रतियोगिता ,16टीमों ने संस्कृत गायन व 7 टीमों ने लोक गीतों में अपनी अपनी प्रस्तुति दी ।इस कार्यक्रम के संयोजक थे डॉ के के खुराना अध्यक्ष महाराणा प्रताप व सहयोग रहा राजीव छाबड़ा व सुमित सिंगला ।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अजय शर्मा , विशिष्ट अतिथि ,श्री जगदीश बंसल व मनोज लोहिया , श्री अनिल बंसल, ऋषि अग्रवाल, बोध राज सीकरी , विवेकानंद तिवारी , राम किशन गोयल ,विजय अग्रवाल सह समन्वक व तीनों शाखाओं के सदस्य गण, वरिष्ठ सदस्य , महिला वर्ग व बच्चे व शहर के गण मान्य अतिथि सहित लगभग 350 लोग उपस्थित थे। मुख्य अतिथि श्री अजय शर्मा ने भारत विकास पार्षद के देश भक्ति के गीतों पर कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा की ।प्रांतीय अध्यक्ष अनिल बंसल ने राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता को भारत विकास परिषद का मुख्य आधार बताया । ऋषि अग्रवाल ने विद्यालयों के इस प्रतियोगिता में भाग लेने पर आभार जताया । राम किशन गोयल ने कार्यक्रम के नियम व प्रस्तावना के बारे में बताया । मंच संचालन डॉ के के खुराना ,संदीप गुप्ता ,राम हंस ,विनु छाबड़ा ,सोनिया सचदेव, बबीता ,दविंद्र जुनेजा व सिमरन ने बखूबी निभाया ।हिन्दी व संस्कृत गीतों की प्रतियोगिता में सूरज विद्यालय सेक्टर 56 व75,एसेंट विद्यालय, समरफील्ड , पुलिस डी ए वी,आर बी एस एम व डिवाइन पब्लिक स्कूल भोंड़सी, राजकीय विद्यालय शिवाजी नगर ,हार्मोनी हाउस , लिबर्मूम विद्यालय, अर्शा विद्यालय , सिद्धेश्वर विद्यालय , ज्ञान देवी , लार्ड जीसस विद्यालय , नील कंठ पाठशाला , अल्पाइन कॉन्वेंट स्कूल ने अपनी अपनी प्रस्तुति दी ।इस प्रतियोगिता में ज्ञान देवी पब्लिक स्कूल प्रथम, लार्ड जीसस पब्लिक स्कूल द्वितीय , आर बी ,एस एम – तृतीय स्थान पर रहा । लोक गीत प्रतियोगिता में सात विद्यालयों -नील कंठ पाठशाला ,लार्ड जीसस स्कूल , सूरज स्कूल सेक्टर56 व 75,डिवाइन स्कूल , समरफील्ड विद्यालय व सिद्धेश्वर स्कूल ने भाग लिया ।
प्रथम पुरस्कार सूरज स्कूल सेक्टर 75 व द्वितीय पुरस्कार समर फील्ड पब्लिक स्कूल को मिला । वन्दे मातरम् व दीप प्रज्वलन से आरंभ हुए कार्यक्रम का समापन जन गण मन व विवेकानंद तिवारी के ओजस्वी भाषण व धन्यवाद से हुआ । उपस्थित प्रांत व ज़िला दायित्वधारियों , प्राचार्यों व अध्यापकगण व गणमान्य व्यक्तियों ने इस देश भक्ति के ओजस्वी गीतों से प्रेरित गायन की भूरी भूरी प्रशंसा की व आयोजको के अन थक प्रयास , खानपान व सुंदर व्यवस्थाओं को खूब सराहा व कार्यक्रम आयोजकों सेअनुरोध किया वह भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करे ताकि बच्चों में संस्कार व देश भक्ति की भावना पैदा हो