बुजुर्ग महिला को बेटे-बहु ने डंडो से पीटा, मामला दर्ज़
बल्लभगढ़ : यहाँ के थाना सदर एरिया के चंदावली गांव में बेटे-बहू ने मिलकर 62 वर्षीय मां को कमरे में बंद कर डंडों से पीटकर घायल कर दिया। उनके शोर मचाने पर पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने मौके पर जाकर बुजुर्ग महिला को पिटने से बचाया। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही पुलिस ने केस दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है।
चंदावली गांव निवासी कृष्णा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पति बादाम सिंह की मौत हो चुकी है। उसके दोनों बेटे अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते हैं। वह अकेली रहती हैं और किसी तरह गुजारा कर रही हैं। आरोप है कि बड़ा बेटा व उसकी बहू उनसे बात नहीं करते और न ही खर्चा देते हैं।
शनिवार को वह पशुओं के बाड़े में गई थीं। तभी बेटा जोगेंद्र व उसकी पत्नी कुसुम वहां पहुंच गए और उन्हें गालियां देने लगे। उन्होंने विरोध किया तो दोनों ने कहा कि वह उनके पशुओं का दूध निकालकर ले जाती हैं। बुजुर्ग ने दूध निकालने से इनकार किया तो दोनों ने डंडों से महिला की पिटाई शुरू कर दी।