CLAT Exam 2020: अब सात नहीं 28 सितंबर को होगी परीक्षा
CLAT Exam 2020: 7 सितंबर को होने वाली CLAT की परीक्षा अब 28 सितंबर को होगी. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) स्थगित करने को लेकर पहले भी सोशल मीडिया पर एक नोटिस वायरल हुआ था. जिसमें कहा गया था कि सात दिसंबर को होने जा रही ये परीक्षा स्थगित कर दी गई है. इसकी नई तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी. बता दें कि CLAT के माध्यम से देश की 16 लॉ स्कूल और यूनिवर्सिटी में विधि स्नातक कोर्स में दाखिला मिलता है.
पढ़ें पूरी जानकारी
देश में 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटियों में एडमिशन पाने के लिए यह टेस्ट होता है. जिससे लॉ यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.B.) और पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम (LL.M.) में एडमिशन मिलता है. क्लैट एक स्वायत्त संस्थान (non-statutory body) है. इन्हें ये तय करने की पूरी छूट है कि इनके यहां दाखिले के लिए क्या नियम होने चाहिए. पहली क्लैट कोर कमेटी की जब बैठक हुई उसमें 7 लॉ यूनिवर्सिटियों के वाइस-चांसलर ने यह निर्णय लिया कि उनके संस्थानों में रोटेशन के माध्यम से परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. क्लैट की पहली परीक्षा वर्ष 2008 में आयोजित की गई. अब इसमें 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (National Law Universities-NLUs) हैं.
ये हैं 16 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज
1. नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बैंगलोर (NLSIU)
2. नेशनल एकादमी ऑफ लीगल स्टेडी एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद (NALSAR)
3. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी, भोपाल (NLIU)
4. द वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिक्ल साइंस, कोलकाता (WBNUJS)
5. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, जोधपुर (NLUJ)
6. हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, रायपुर (HNLU)
7. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर (GNLU)
8. डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, लखनऊ (RMLNLU)
9. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पटियाला (RGNUL)
10. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, पटना (CNLU)
11. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टेडीज, कोच्चि (NUALS)
12. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओड़िशा, कटक (NLUO)
13. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टेडी़ज एंड रिसर्च इन लॉ, रांची (NUSRL)
14. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी एंड ज्यूडिकल अकादमी, गुवाहाटी, असम (NLUJAA)
15. दामोदरम संजीवा नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम (DSNLU)
16. तमिलनाडु नेशनल लॉ स्कूल त्रिचुरापल्ली (TNNLS)