अपराधी ने जेल में की ख़ुदकुशी
-दिल्ली की मंडोली जेल का मामला
नई दिल्ली : दिल्ली की मंडोली जेल में बंद एक कुख्यात बदमाश ने बृहस्पतिवार देर रात फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कैदी की खुदकुशी से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक कैदी की पहचान सलीम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
सलीम पिछले वर्ष वेलकम कब्रिस्तान में हुई एक हत्या के मामले में जेल में सजा काट रहा था। सलीम के खिलाफ लूट, हत्या, हत्या के प्रयास के 25 मुकदमें दर्ज थे। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि सलीम ने पारिवारिक कलह के चलते खुदकुशी की है। हर्ष विहार पुलिस के अलावा एसडीएम मामले की जांच कर रहे हैं।