काम्या भारद्वाज ने रचा इतिहास, नेशनल ओपन वाटर स्विमिंग कम्पटीशन में गाड़े झंडे
गुरुग्राम : हरियाणा की बेटी काम्या भारद्वाज ने रचा इतिहास, 79 वर्ल्ड लंगेस्ट नेशनल ओपन वाटर स्विमिंग कम्पटीशन-2025 में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। मुर्शिदाबाद स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित 79वीं वर्ल्ड लंगेस्ट 81 किमी स्विमिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की काम्या भारद्वाज ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. काम्या ने इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है.
काम्या की इस उपलब्धि से हरियाणा में खुशी की लहर है, क्योंकि वह इस दूरी को तय करने वाली हरियाणा की पहली लड़की हैं। मुर्शिदाबाद स्विमिंग एसोसिएशन द्वारा भागीरथी नदी में आयोजित इस प्रतियोगिता में काम्या ने अपनी मेहनत और लगन के बल पर दूसरा स्थान प्राप्त किया और ये हरियाणा की पहली लड़की बनी जिसने 81 किमी तैराकी की दूरी तय की ! हम काम्या की इस उपलब्धि के लिए उन्हें हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।