आईपीएल का आगाज़ कल से, मैदान में न दर्शक होंगे न कोई शोरशराबा
नई दिल्ली : कोरोना महामारी के खौफ के बीच दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों के लिए सुकून और उनके चेहरों पर मुस्कान लाने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग कल शनिवार से शुरू होगी। भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण टूर्नामेंट यूएई में खेला जा रहा है लेकिन मैदान में दर्शक नहीं होंगे।आईपीएल में एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिगज्जो पर सभी की नजरें होंगी।
रोहित की मुंबई इंडियंस का सामना पहले मैच में धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। अगले 53 दिन धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, रोहित की मुंबई इंडियंस, केएल राहुल की किंग्स इलेवन पंजाब और श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स समेत आईपीएल टीमों के नाम होंगे। इसमें क्रिस गेल और डेविड वार्नर के गगनभेदी छक्कों पर तालियां पीटने वाले नहीं होंगे और न ही सुपर ओवर में कोई शोर सुनाई देगा।