पोते की बीमारी से तनाव में आकर दादा ने कर ली आत्महत्या
गुरुग्राम : पोते की बीमारी से डिप्रेशन में आकर उसके दादा ने गांव डूंडाहेड़ा स्थित अपने घर पर सोमवार देर शाम आत्महत्या कर ली। रात को जब मृतक का बेटा और अन्य परिजन घर आए तो उन्होंने शव को पंखे से लटका दिखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
गांव डूंडाहेड़ा निवासी महेंद्र सिंह (55) एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। उनका पोता काफी समय से बीमार है, जिसका इलाज कराने के बाद भी वह ठीक नहीं हो रहा। इससे महेंद्र काफी तनाव में थे। सोमवार शाम को उनकी पत्नी, बहु और पोते घर के बाहर गली में बैठे थे। जबकि वह अंदर अकेले थे। इसी दौरान उन्होंने कमरे को अंदर से बंद कर रस्सी से पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सहायक उप निरीक्षक नरबीर सिंह ने बताया कि शव के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई की गई है।