करीना ने टाली पटौदी विजिट
गुरुग्राम : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने परिवार सहित पटौदी आने का कार्यक्रम कुछ दिन के लिए स्थगित कर दिया है। अब वे सितंबर के अंतिम सप्ताह में पटौदी आएगी। इससे पहले उन्हें सितंबर माह के मध्य में पहुंचना था। करीना कपूर दूसरी संतान को जन्म देने वाली हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना ने परिवार के साथ 15 सितंबर को पटौदी पैलेस पहुंचने का कार्यक्रम तय किया था। दिल्ली और एनसीआर में कोरोना के मामलों में एकाएक इजाफा होने के कारण उन्होंने फिलहाल पटौदी आने का कार्यक्रम कुछ दिन टाल दिया है। बताया जा रहा है कि अब करीना 23 सितंबर को पटौदी पैलेस आएंगी वे रोज शूटिंग के लिए दिल्ली जाएंगी। पहले करीना का कार्यक्रम पैलेस में ही 21 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने का था। अब वे जन्मदिन मुंबई में मनाकर आएंगी। हालांकि पैलेस में वे 15 अक्तूबर को अपनी शादी की वर्षगांठ मनाएंगी। बताया जाता है कि वे यहां 20 अक्तूबर तक रुकेंगी। करीना के स्वागत के लिए पटौदी पैलेस सजाया जा चुका है।