होटल में बंधक बना युवती से फेसबुक फ्रेंड ने किया 4 दिन तक गैंगरेप
रोहतक: दिल्ली की एक युवती को 4 दिन तक बंधक बनाकर रोहतक के एक होटल में गैंगरेप किया गया। युवती अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने आई थी, जो उसे होटल में ले गया और इसके बाद अपने और साथियों को बुलाकर 4 दिन बंधक बनाकर रखा और रेप किया। पीड़ित युवती का मेडिकल चेकअप कराया।
मामला रोहतक शहर के दिल्ली बाईपास स्थित एक होटल से सामने आया है। 31 अक्टूबर को युवती को उसका दोस्त दिल्ली बाईपास स्थित एक होटल में ले गया। पहले होटल में खुद रेप किया और फिर अपने दोस्त बुला लिए। उन्होंने भी युवती को डरा-धमकाकर रेप किया। युवती ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई।
युवती के हाथ फोन लग गया, जिससे उसने अपनी बहन को अपनी लोकेशन भेजी। उसकी बहन रोहतक पहुंची और पुलिस को सूचित किया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक कमरे से युवती को बरामद किया। पीड़िता का मेडिकल कराते हुए आरोपियों की शिनाख्त की है। अब उन्हें गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है।पुलिस ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।