करवा चौथ के दिन पॉश सोसाइटी के फ्लैट में खून से लथपथ मिले कारोबारी दंपति के शव
ग्रेटर नोएडा : करवा चौथ के दिन ग्रेटर नोएडा की एक पॉश सोसाइटी के फ्लैट के अंदर कारोबारी दंपति के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की चेरी काउंटिंग सोसाइटी में एक कारोबारी पति-पत्नी की लाश टॉवर नंबर-2 के नौवें फ्लोर के एक फ्लैट से बरामद हुई हैं। बताया जा रहा है कि कारोबारी दंपति की अज्ञात बदमाशों ने बुधवार को कथित तौर पर उनके फ्लैट में घुसकर हत्या कर दी। दोनों के सिर पर घर में रखी मूर्तियों से वार कर हत्या की गई है। मृतकों की पहचान विनय गुप्ता (55) और उनकी पत्नी नेहा गुप्ता के रूप में हुई है।