खेड़की दौला स्कूल में योग शिविर “करो योग- रहो निरोग” का भव्य समापन
-योग करने से घातक बीमारियों से मिल सकता है छुटकारा: महाराम यादव
गुरुग्राम : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खेडकी दौला,गुरुग्राम में 7 दिन से चले आ रहे योग शिविर का आज भव्य समापन हो गया। पिछले 7 दिनों से स्वामी सुरेंद्र देव योगाचार्य (संचालक:अनाथ एवं योग आश्रम) के द्वारा स्कूल में एक योग शिविर का संचालन किया जा रहा था। इस योग शिविर में आयोजक की भूमिका में श्री महाराम यादव हसला प्रधान, गुरुग्राम रहे। उन्होंने बताया की पिछले 7 दिनों से लगातार सुबह-सुबह पूरे स्टाफ वह सभी छात्र-छात्राओं को योग, संस्कार भारतीय संस्कृति और आयुर्वेद की शिक्षा दी गई ,साथ में सभी स्कूल के बच्चों ने और स्टाफ ने योग करके बीमारियों से किस तरह से बचा जा सकता है और कौन-कौन से योग और प्राणायाम जरूरी है, यह सब सीखा। आज समापन पर श्री बलराम मास्टर जी वजीराबाद, श्री अजीत वीर यंग इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष,श्री तरुण कुमार, श्री अशोक कुमार श्री जगरूप सिंह एडवोकेट, श्री मुख्तियार, श्री बुधराम, श्री खूब राम, श्री जंगू व गांव के अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। आज सरस्वती पूजन के बाद शहीद- ए-आजम भगत सिंह को श्रद्धांजलि देने के उपरांत योग का भव्य प्रदर्शन किया गया। जिसमें सूर्य नमस्कार ,चक्र आसान, धनुष आसान के साथ-साथ लकङियों पर आसान व रस्सी पर आसन दिखाए गए। कार्यक्रम के और आकर्षण बिंदु जल क्रिया, राम सेतु और श्री कृष्ण अर्जुन का रथ व अनेक प्रकार के पिरामिड मुख्य रहे। एस.एम.सी के सदस्यों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी ने इस कार्यक्रम की प्रशंसा की साथ में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यालय में होता रहे, इस बात का भी अनुरोध किया। सभी प्रतिभागियों को एक शानदार मैडल व सर्टिफिकेट भेंट किया गया। श्री बलराम जी द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों को गीता पुस्तक भेंट की। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती नीना वर्मा ने योगाचार्य जी व सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।