सरकारी अफसरों के भ्रष्टाचार पर कटाक्ष, नाटक ‘नाक’ का हुआ मंचन
गुरुग्राम (राजेंद्र रावत) : बीती शाम को आचार्य पुरी स्थित रंग परिवर्तन स्टूडियो में हिंदी नाटक ” नाक ” का मंचन हुआ। जिसके लेखक हैं अख्तर अली, रायपुर वाले और नाटक का निर्देशन किया वरिष्ठ रंगकर्मी महेश वशिष्ठ ने।
इस हास्य व व्यंग से सराबोर नाटक एक उच्च पदासीन सरकारी अधिकारी की नाक जोकि उसके अति भ्रष्टपने के कारण उसे छोड़ कर चली जाती है। उसकी इसी कटी दुखी नाक के इर्द गिर्द इस नाटक की कहानी अपना सफर तय करती है।
लेखक की लेखनी का कुल जमा निचोड़ कर भ्रष्ट अफसरों और नेताओं के उपर सटीक कटाक्ष करने का काम करता है जो ये दर्शाता है कि जितने भी भ्रष्ट नेता और अफसर हैं यदि वो अति करते हैं तो उनकी नाक यदि इस नाटक की नाक तरह अपने आप कट जाए या उसका चेहरा नाक विहीन हो जाय तो नेता या अफसर किसी भी तरह के करप्शन मेरा मतलब है कि भ्रष्टता से बाज़ आयेंगे। पूरे नाटक में किरदारों और निर्देशक ने ऐसा काम किया कि प्रत्येक दर्शक अपने आप को हँसने से नही रोक पाया। कहने केवल इतना सा अभिप्राय कि सभी ने अपने अपने किरदार के साथ न्याय किया है।
कलाकारों और किरदारों के नाम इस प्रकार हैं-
सूत्रधार- अरविंद, हतिम नाई- प्रथम शर्मा, नज़मा- मनीष, व्यक्ति एक- दीपक, व्यक्ति दो व हवलदार- राहुल, व्यक्ति तीन व इंस्पेक्टर- विजय, व्यक्ति चार- कमल, व्यक्ति पांच- बादल, एक्सपर्ट- मोहित सैनी, उच्च अधिकारी- जतिन भाटिया, सचिव- अनिल सैनी और प्रकाश व्यवस्था संभाली तरुण ने।