मेवात में गनपॉइंट पर किडनैप, मारपीट
पुन्हाना: गांव लुहिगाकला मे हथियार के बल पर एक व्यक्ति का अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। पुन्हाना पुलिस द्वारा 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबकि पीड़ित न्याज मोहम्मद ने थाना पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वह काफी समय से लुहिगाकला गांव के खेतों में अपने परिवार के साथ रहते हैं। गांव के कुछ लोगों ने उनके खिलाफ षड़यंत्र रचा था, जिसमें पंचायत के लोगों ने रुपये लेकर राजीनामा किया था। इसका वीडियो भी बनाया था। 9 अक्टूबर को वह बाइक से नवाज पढ़कर लौट रहे थे। इस दौरान गांव के लियाकत, ताजू, सकील, फारूख, रहीश व शाहरूख ने उन्हें घेर लिया और लाठी-डंडों से उनके ऊपर हमला कर दिया। बाद में हथियार के बल पर अपहरण कर उन्हें गांव से दूर ले गए।
संतोष कुमार, थाना प्रभारी पुन्हाना ने कहा कि पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ अवैध हथियार के बल पर अपहरण व मारपीट करने सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।