जामिया में परीक्षा देता धरा गया ‘मुन्ना भाई’
नई दिल्ली : दिल्ली के जामिया मिल्लिया विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा के दौरान अजब मामला सामने आया है। विश्वविद्यालय में इन दिनों संचालित हो रही प्रवेश परीक्षा में एक ऐसे नाबालिग छात्र को दिल्ली पुलिस ने पकड़ा है, जो किसी अन्य छात्र की जगह प्रवेश परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया छात्र जिसके स्थान पर यह प्रवेश परीक्षा दे रहा था, दोनों एक ही कोचिंग संस्थान में पढ़ते हैं।
आरोप है कि कोचिंग सेंटर के मालिक ने नाबालिग छात्र से प्रवेश परीक्षा में शामिल होने और सफल होने के बाद उसकी सारी फीस माफ करने का वादा किया था। इसी लालच में आकर यह नाबालिग छात्र प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए राजी हुआ था। दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है |
बता दें कि इन दिनों जामिया मिल्लिया इस्लामिया में एंट्रेंस एग्जाम चल रहे हैं। यूनिवर्सिटी में यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी जैसे कोर्सेज में दाखिले के लिए 10 अक्टूबर से प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत हुई है। यह परीक्षा ऑफलाइन हो रही है और देश भर में इसके लिए केंद्र बनाए गए हैं।