बादशाहपुर क्षेत्र चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर: मनीष यादव
-सडक़ कारपेट कार्य का शुभारंभ
गुरुग्राम : भाजपा युवा मोर्चा हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष मनीष यादव ने बादशाहपुर विधानसभा के डीएलएफ फेज-2 के एम ब्लॉक में सडक़ कारपेट कार्य का शुभारंभ किया। यह कार्य डीएलएफ की ओर से कराया जा रहा है। इस अवसर पर डीएलएफ के अधिकारी डेविड और विकास यादव सहित आरडब्ल्यूए के मनीष धवन भी थे। बतौर मुख्यातिथि मनीष यादव ने अपने संबोधन में कहा कि बादशाहपुर विधानसभा में विकास कार्य चरम पर कराए जा रहे हैं। जिसके चलते बादशाहपुर क्षेत्र चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है। मनीष यादव ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा के विकास की प्रतिबद्धता को पूरा करने में जुटे हैं। भाजपा सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को पूरा कर रही है। प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास नई रफ्तार से बढ़ रहा है। इस अवसर पर डीएलएफ के अधिकारी डेविड और विकास यादव ने भी संबोधित किया और बताया कि यह कार्य डीएलएफ द्वारा कराया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्यों ने मनीष यादव का अभिनंदन किया।