भोंडसी जेल में नशीले पदार्थ स्पलाई करने के मामले में तीसरा गिरफ्तार
गुरुग्राम : गुरुग्राम पुलिस टीम ने भोंडसी जेल में नशा सप्लाई करने वाले एक तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है ।पुलिस टीम ने पहले दो को पकड़ा था जिनके कब्जा से कुल कुल 110 ग्राम सुल्फा व 24 ग्राम स्मैक मिली थी। पकडे गए आरोपी अंकित पुत्र मामन निवासी गाँव मसानी, थाना धारुङेङा, जिला रेवाङी और प्रेम चन्द पुत्र आशा राम निवासी गाँव खुडाना, जिला महेन्द्रगढ, हरियाणा से पूछताछ के बाद अब उनके तीसरे साथी धर्मबीर उर्फ मोटो पुत्र बिल्लूराम निवासी गाँव डालियावास, थाना मॉडल टाऊन, रेवाङी को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इसका भाई इन्द्रजीत व इसी के गाँव का दीपक उर्फ दीपू दोनों ही जेल में मादक पदार्थ सप्लाई करने के मामले में बन्द है। दीपक उर्फ दीपू ने इसके पास फोन करके बतलाया था कि यह विनोद निवासी रेवाङी से मादक पदार्थ लेकर उपरोक्त आरोपी/जेल वार्डन प्रेमचन्द तक पहुंचा दे। जेल वार्डन प्रेमचन्द मादक पदार्थ को उन तक पहुंचा देगा। इसने विनोद निवासी रेवाङी से मादक पदार्थ लेकर उपरोक्त आरोपी अंकित को जेल वार्डन प्रेमचन्द को मादक पदार्थ देने भेजा था। जिन्हें पुलिस ने रंगे हाथ पकङ लिया था।