एटीएम से साढ़े 36 लाख रुपए की चोरी में तीन गिरफ्तार !
पलवल : पुरानी जीटी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम से साढ़े 36 लाख रुपए चोरी की वारदात का पुलिस ने 24 घंटे में ही खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनसे 27 लाख रुपए बरामद कर लिया। इन्हें शनिवार को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर ले लिया है।
इस दौरान इनसे नौ लाख 54 हजार रुपए की बरामदगी की जाएगी। उत्तम नगर नई दिल्ली निवासी मनमोहन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि वह एसआईएस कैश सर्विस प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में एटीएम आपरेशन मैनेजर हैं। उनका कहना था कि 9 जून को रोज की तरह एचडीएफसी के एटीएम में शाम 7.50 बजे कैश डालने वाली टीम 36 लाख रुपए डालने आई थी।
टीम में नीरज, मिथुन कुमार, किशोरी लाल, अमोल सिंह और कैश वैन का चालक प्रमोद कुमार शामिल थे। टीम ने 36 लाख रुपए एटीएम में डाले। जबकि 55 हजार 500 रुपए एटीएम में पहले से थे। एटीएम में कुल 36 लाख 55 हजार 500 रुपए थे। 10 जून को सूचना मिली कि एटीएम में डाली गई रकम चोरी हो गई है। एटीएम की जांच की गई तो उसमें एक हजार रुपए थे और पैसे डालने वाला द्वार खुला हुआ था।