चाइनीज मांझे ने ले ली एक बेकसूर की जान !

रोहतक : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने आखिर एक बेकसूर की जान ले ही ली। कातिल वो अनजान है जिसने अपने शौक के लिए किसी के घर में शोक कर दिया। घटना शनिवार शाम साढ़े 7 बजे की है। डोभ गांव के 25 वर्षीय विकास की चाइनीज मांझे में गर्दन फंसने से मौत हो गई।
हादसा कच्चा बेरी रोड पर एलीवेटेड रोड के पास हुआ। उस समय विकास अपनी बाइक पर शहर से गांव लौट रहा था। रोड के बीचों बीच लटकती प्लास्टिक डोर उसकी गर्दन में फंस गई और तीन इंच के करीब गहरा जख्म बना गई। गर्दन की कई नसें कटने से खून बहना नहीं रुका और पीजीआई में कुछ देर बाद ही विकास की मौत हो गई।
डोभ गांव का विकास शहर की ही एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। रोजाना वो सात बजे अपना काम खत्म कर बाइक पर घर के लिए निकलता था। शनिवार को भी वो उसी समय घर के लिए निकला। उसने बाकायदा सड़क सुरक्षा उपायों के तहत हेलमेट पहन रखा था। जब वो बाइक पर कच्चा बेरी रोड पर एलीवेटेड रोड के निर्माणाधीन हिस्से के पास पहुंचा तो उसकी गर्दन में एक प्लास्टिक की डोर उलझ गई। डोर ने उसकी गर्दन काट दी थी। राहगीर घायल विकास को लेकर पीजीआई पहुंचे।
वहां चिकित्सकों ने उसकी गर्दन का खून रोकने की कुछ देर कोशिश की। लेकिन थोड़ी देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर विकास की मौत ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल उठ रहा है, किसी के शौक ने उसका कत्ल किया है। दो साल पहले जिस चाइनीज डोर पर प्रशासन ने प्रतिबंध लगाया था वो आज भी गली मोहल्लों की दुकानों पर चोरी छिपे ही सही धड़ल्ले से बिक रही है। सीधे लोगों के चाइनीज मांझे के शौक ने विकास की जान ले ली। रविवार को विकास का पोस्टमार्टम होगा।