वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ अमित स्वामी ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को ‘अवार्ड आफ ऑनर’ से किया सम्मानित
रेवाड़ी : आज स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के ‘एम्बेसडर एट लार्ज’ एशियन बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन के महानिदेशक तथा यंगमैन्स एसोसियेशन आफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय फैडरेशन्स की ओर से राजकीय रैस्ट हाऊस में राव नरबीर सिंह को ‘अवार्ड आफ ऑनर’ भेंट करके सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के पूर्व अमित स्वामी ने शॉल पहना कर वर्ल्ड बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस फैडरेशन की ओर से एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। राव नरबीर सिंह ने अमित स्वामी के बाडी बिल्डिंग एवं फिसीक स्पोर्टस के प्रति महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। इसके अतिरिक्त अमित स्वामी ने उपायुक्त श्री अभिषेक मीणा (आई. ए.एस) को भी डब्लयू.बी.पी.एफ. का स्मृति चिन्ह सम्मानपूर्वक भेंट किया।
तत्पश्चात् ‘गार्ड आफ ओनर’ कार्यक्रम में उपायुक्त श्री अभिषेक मीणा (आई.ए.एस), पुलिस अधीक्षक श्री हेमेन्द्रा कुमार मीणा (आई.पी.एस), अमित स्वामी व अन्य विभागों के मुखिया, पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. बनवारी लाल, पी.पी.पी. कोरडिनेटर डॉ. सतीश खोला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती वंदना पोपली तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे।
राव नरबीर सिंह, राव मोहर सिंह के सुपौत्र हैं। राव मोहर सिंह विभाजन से पूर्व ब्रिटिश गर्वनमैंट में पंजाब स्टेट के एम.एल.सी थे। राव नरबीर सिंह के पिता श्री महावीर सिंह यादव भी सरकार में कैबिनेट मंत्री के रुप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।