देश की सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार में भी सक्रिय है सीआरपीएफ के जवान : महानिदेशक
गुरुग्राम :केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिदेशक डा. एपी माहेश्वरी ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ सामाजिक सरोकार में भी सीआरपीएफ के जवान सक्रिय भूमिका निभा रहे है। डा. माहेश्वरी रैपिड एक्शन फोर्स की 28वीं वर्षगांठ के समापन कार्यक्रम के बाद बृहस्पतिवार रात सामूहिक भोज में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने कहा कि सीआरपीएफ ने देश को फिट रहने का संदेश देने के लिए 2 अक्टूबर तक फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम मे सीआरपीएफ कार्मिक व उनके परिजन डेढ़ करोड़ किलोमीटर दौड़े। यह अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। फिट इंडिया मूवमेंट के तहत सीआरपीएफ ने 1600 केंद्रों पर वालीबाल मैच का आयोजन करके भी एक अच्छा संदेश दिया। इन सभी 1600 केंद्रों के माध्यम से अगले 100 दिनों में 12 करोड़ लोगों को कोविड-19 के लिए जागरूक किया जाएगा। मानसून सत्र शुरू होने से पहले सीआरपीएफ ने 25 लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय किया था। सीआरपीएफ जवानों ने इस लक्ष्य को हासिल किया।