फरीदाबाद में किस्त के 120 रुपये नहीं मिलने पर मां-बेटे को पीटा
बल्लभगढ़ : ब्याज पर पैसे लगाने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को प्रतिदिन वसूलने वाले किस्त के 120 रुपये नहीं मिलने से नाराज होकर मां-बेटे की पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबकि भीकम कॉलोनी निवासी भोला राम की पत्नी ममता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह और उनके पति बल्लभगढ़ बस स्टैंड के बगल में पलवल-दिल्ली रोड पर छोले कुल्चे की रेहडी लगाते हैं। मंगलवार दोपहर बाद करीब तीन बजे उसके पति भोला किसी काम से बाहर गए हुए थे। वह रेहड़ी पर अकेली थी।
ममता ने बताया कि उसके पति ने बल्लभगढ़ की भीकम कॉलोनी के दीपकिशोर से एक लाख रुपये उधार ले रखे हैं। दीपकिशोर रेहड़ी पर आकर 120 रुपये रोजाना लेता है। मंगलवार को काम न चलने के कारण 120 रुपये नहीं दे सकी। इस कारण उसने दोगुने रुपये मांगे। इस पर उससे सिर्फ इतना कहा शाम को देंगे । इसी बात पर वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगा। आवाज सुनकर उसका लड़का लक्ष्मण आया। आरोप है कि दीपकिशोर ने उसे और उसके बेटे लक्ष्मण की पिटाई कर दी। रेहड़ी पलट दी, जिससे सारा सामान खराब हो गया।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने रोजाना 120 रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि वह शराब के नशे मे था ।