ऑक्सीजन नहीं मिल पाने से कोरोना की जंग हार गयी दिल्ली पुलिस की सब इंस्पेक्टर सुनीता !
नई दिल्ली : कोरोना से संक्रमित दिल्ली पुलिस की एक महिला एसआई को अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिल पाने की वजह से मौत हो गई। दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी यूनिट में तैनात उक्त महिला एसआई सुनीता पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और घर पर ही अपना इलाज करवा रही थी। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें उनके परिजनों ने मनसा राम अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां, मरीजों की संख्या ज्यादा होने की वजह से उन्हें ऑक्सीजन बेड नहीं मिला।
आरोप है कि ऑक्सीजन बेड उपलब्ध कराने के लिए उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपने डिपार्टमेंट से आग्रह भी की। लेकिन फिर भी उन्हें ऑक्सीजन बेड उपलब्ध नहीं हो पाया। जिसकी वजह से उनकी आखिरकार मौत हो गई। हालांकि अभी इस आरोप के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं है।