कोरोना संक्रमण के बीच गुरुग्राम में कैसे होगी 700 शादियां ! परमिशन के लिए आये आवेदन !
गुरुग्राम : कोरोना के चलते गत वर्ष 50 फीसदी से अधिक शादियों को लॉकडाउन के चलते टाल दिया गया था। लेकिन इस बार पाबंदियों के बावजूद भी जिला में 700 शादियों की परमिशन के लिए जिला प्रशासन के पास आवेदन किए गए हैं। पिछले एक सप्ताह में 300 से अधिक शादी समारोह हो चुके हैं। जिनमें देर रात तक लोग शामिल हो रहे हैं।
सामाजिक दूरी, मास्क समेत सभी गाइडलाइन का शादी समारोह के दौरान पालन नहीं किया जा रहा है। जिला प्रशासन के लिए शादियों की परमिशन देने के लिए व्यवस्था की गई है, जहां पिछले एक सप्ताह में ही 700 शादी समारोहों के लिए परमिशन के आवेदन किए गए हैं। आवेदन में लोग 20 आदमी की परमिशन ले रहे हैं, जबकि शादियों में भीड़-भाड़ इतनी हो रही है कि इसका असर आने वाले सप्ताह में नजर आ सकता है।
जिला में रोजाना 10 हजार से अधिक टेस्ट किए जा रहे हैं, जिनमें से 3500 से 4000 के बीच नए पेशेंट मिल रहे हैं। ऐसे में पॉजिटिविटी रेट बढ़ना संक्रमण के फैलाव को बता रहा है। लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। हालात रोजाना बिगड़ रहे हैं, लेकिन आम आदमी अपनी शादी समारोह की शान के लिए भीड़ बढ़ा रहे हैं।
मंगलवार को जिला में 3684 नए पेशेंट की पहचान हुई, जबकि 1310 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट गए। इसके साथ ही जिला में कोरोना से अप्रैल महीने में जहां 84 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कुल मौतों का आंकड़ा 446 तक पहुंच गया। वहीं अब तक कुल पेशेंट का आंकड़ा बढ़कर 110523 हो चुका है। जिला में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट मंगलवार को 36 फीसदी से अधिक रहा। जिला में मंगलवार को 11535 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 3684 पॉजिटिव केस मिले। अप्रैल महीने में कोरोना के नए केस बढ़कर 47508 हो गए हैं।