आख़िरकार हरियाणा में विधायकों को मिलेगी गाड़ी पर लगाने वाली झंडी, लिखा होगा एमएलए
चंडीगढ़ : हरियाणा के विधायकों को अब मंत्रियों व अधिकारियों की तर्ज पर गाड़ी पर लगाने वाली झंडी मिलेगी। एमएलए लिखी हुई यह झंडी विधानसभा सचिवालय की ओर से सभी विधायकों को दी जाएगी। इसके लिए 13 अक्तूबर को विधानसभा परिसर में समारोह होगा। जिसमें सीएम मनोहर लाल खट्टर विधायकों को झंडी देंगे।
इस कार्यक्रम के तहत विधानसभा में विधायकों के प्रवेश द्वार के निकट एक रथ की स्थापना की गई है। इसमें भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का उपदेश दिए जाने का दृश्य है। कांच के फ्रेम में गीता की प्रति भी यहां रखी गई है। स्पीकर ने बताया कि गीता व रथ पूरी तरह से लाइट एंड साउंड पर आधारित होगा। इसके अनावरण के साथ ही भगवान कृष्ण के श्लोक गूंजने लगेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा की ओर से अपनी मासिक ‘सदन पत्रिका’ प्रकाशित करने का फैसला लिया गया है।