कार शोरूम में आग, गाड़िया हुई राख
फरीदाबाद : फरीदाबाद में कारों के शोरूम में लगी भीषण आग से कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। मिली जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के प्याली चौक के पास कारों के शोरूम में अचानक आग लग गई। आग से कई नई कारें जलकर राख हो गईं। सूचना पर पहुंचीं फ़ायर ब्रिगेड ने गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। इस आग में किसी के भी झुलसने की सूचना नहीं है।
जानकारी के मुताबिक शोरूम में ठीक होने आई ज्यादातर गाड़ियां जल गईं। इसके साथ ही दूसरी और तीसरी मंजिल की सभी गाड़ियां जल गई हैं। शोरूम के बाहर और पहली मंजिल पर पांच गाड़ियां जली हैं। वही शोरूम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है |