आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगा रहे 4 आरोपियों को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता ने दबोचा !
-आरोपियों के कब्जा से 04 माबाईल फोन, 01 TV, 01 रिमोट, 01 सेटॉप बॉक्स, व 33460 रुपए बरामद
गुरुग्राम : बीती रात्रि को सेक्टर 38 गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस के कमरे से 04 लोगो को मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरुग्राम के द्वारा पकड़ा गया निम्नलिखित आरोपियों को IPL क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाकर जुआ खेलने/खिलाने पर रंगेहाथ काबू करने में सफलता हासिल की है | आरोपियों की पहचान रोकी मकड़ पुत्र केसर दास वासी मकान न. 142/143 गली न. 11अर्जुन नगर गुरुग्राम, सुनील पुत्र रामअवतार वासी जुडोला फरुखनगर, काशिश पुत्र बालमुकुंद गुप्ता निवासी मकान नंबर. 1360/5 पटेल नगर गुरुग्राम और अभीषेक राजपूत पुत्र श्री तेजपाल वासी मकान नंबर 13 देवी लाल नगर गुरुग्राम के तौर पर हुई है |
चारो आरोपियों द्वारा पंजाब व मुम्बई के बीच खेले जा रहे IPL क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने/खिलाने पर मुख्यमंत्री उडन दस्ता गुरुग्राम के द्वारा सेक्टर 38 गुरुग्राम के एक गेस्ट हाउस के कमरे से रंगेहाथ काबू किया, जिनके कब्जा से 04 मोबाईल फोन, व 01 टी.वी. 1 रिमोट, 1सेटअप बॉक्स, 33460 रूपए बरामद किए गए | आरोपियों द्वारा सरेआम क्रिकेट मैच पर जुआ खेलने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सदर गुरुग्राम में जुआ अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को सम्बन्धित अभियोग में नियमानुसार शामिल अनुसंधान किया गया।