10 लाख में बेच दी पहले से कुर्क जमीन

गुरुग्राम। कुर्क जमीन की बिक्री के एवज में युवक से 10 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर फर्रूखनगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फर्रूखनगर के वार्ड-11 निवासी भगवान दास ने पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उन्होंने फर्रूखनगर के ही वार्ड-6 निवासी महावीर सिंह से मई 2019 में 82 लाख 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से 6 कनाल 7 मरला जमीन लेने की बात की थी।,
शिकायत के मुताबिक, सौदे के दौरान महावीर सिंह ने अपनी जमीन पर किसी भी तरह का विवाद नहीं बताया था। इस पर भरोसा करते हुए भगवान दास ने दो बार में दस लाख रुपये महावीर सिंह के खाते में ट्रांसफर कर दिए। बातचीत के मुताबिक 15 जनवरी, 2020 को रजिस्ट्री होनी थी और रजिस्ट्री के समय बाकी रुपये देने थे, लेकिन उसी दौरान कहीं से पता चला कि अतिरिक्त जिला एक सत्र न्यायाधीश गुरुग्राम की अदालत में महावीर सिंह की जमीन को लेकर एक मामला चल रहा है और कोर्ट ने उसकी जमीन कुर्क कर दी है। आरोपी महावीर और उसके बेटे रोहताश ने यह बात पीड़ित से छुपाई और फर्जी जमाबंदी दिखाकर दस लाख रुपये की ठगी कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *