हरियाणा में बोगस फर्म बनाकर सरकार को लगाया 5.64 करोड़ का चूना

अम्बाला : फर्जी नाम-पते पर बोगस फर्म बनाकर अम्बाला में जीरएसटी नंबर हासिल करके सरकार को करीब 5.64 करोड़ का चूना लगाने के आरोप में पुलिस ने मंडी गोबिंदगढ़ के प्रदीप कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
आबकारी एंव कराधान अधिकारी स्टेट टैक्स केएस बराड़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रदीप कुमार ने मैसर्ज श्री अस्थमी स्टील्स टॉकिज, रोड अम्बाला शहर के पते पर उक्त फर्म का पंजीकरण करवाया और जीएसटी नंबर प्राप्त कर लिया। विभाग द्वारा उपरोक्त फर्म के बारे में जांच की गई और पाया गया कि पोर्टल पर उस पते पर कोई व्यक्ति या फर्म नहीं है। जांच में पता चला कि प्रदीप कुमार ने जाली कागजात के आधार पर अपनी फर्म को पंजीकृत करवाया और 31 करोड़ 38 लाख 16550 के ब्रिकी के बिल जारी कर 5 करोड़ 64 लाख 43421 इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ लिया जबकि खुद फर्म के पास न तो इनपुट टैक्स क्रेडिट है न ही उसने टैक्स जमा करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *