सिलेंडर के साथ सांप की भी हो गई ‘होम डिलीवरी’, मच गया हड़कंप
अगर आप इन दिनों घर पर एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी ले रहे हैं तो इस दौरान सावधान रहें. आपके घर सिलेंडर के साथ साथ सांप भी पहुंच सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि हरियाणा के फतेहाबाद में ऐसी एक घटना हुई है.
दरअसल फतेहाबाद की प्रभाकर कॉलोनी में एक व्यक्ति के घर एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी की गई. घर वाले उस वक्त बेहद डर गए जब उन्होंने सिलेंडर के निचले हिस्से में सांप को बैठा पाया.
जब सिलेंडर को टेढ़ा करके देखा गया तो उसकी पेंदी में एक सांप फंसा हुआ था. यह देखकर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में लोग उस सिलेंडर से दूर चले गए. इसके बाद परिजनों ने वन्य जीव संरक्षक डॉ गोपी को इसकी जानकारी दी.
डॉ गोपी ने मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक उस सांप को सिलेंडर से बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया. बरसात के मौसम में खासतौर पर ऐसी समस्या देखने को मिलती है. कारों और घरों में सांप पाए जाते हैं.