रेवाड़ी से एटीएम ही उखाड़ ले गए चोर
रेवाड़ी : यहाँ के गांव जड़थल में एक बार फिर एटीएम चोरों ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए वारदात को अंजाम दिया है। चोर गांव जड़थल में एक निजी कंपनी द्वारा लगाई गई एटीएम उखाड़ ले गए। एटीएम में करीब 82 हजार रुपये की नकदी बताई जा रही है। एटीएम पर सुरक्षाकर्मी नहीं था। मंगलवार की सुबह चोरी का पता लगने के बाद पुलिस को शिकायत दी गई। कसौला थाना पुलिस मामले की जांच रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ एक निजी कंपनी की ओर से गांव जड़थल में एटीएम लगाई हुई है। कंपनी की ओर से प्रतिदिन सुबह एटीएम में राशि डाली जाती है तथा रात को शटर बंद करने से पहले सभी मशीनों से बची हुई राशि निकाल ली जाती है।
रात को चोरों ने शटर का ताला तोड़ कर एटीएम उखाड़ ली। चोर 82 हजार की नकदी से भरी एटीएम अपने साथ ले गए। सुबह ग्रामीणों ने शटर खुला व बूथ में तोड़फोड़ देखकर पुलिस को सूचना दी।