रोटरी क्लब व अधिवक्ताओं ने जरुरतमंदों को मकर सक्रांति पर वितरित किए कंबल

गुरुग्राम : मकर सक्रांति पर्व पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं तथा समाजसेवियों द्वारा जरुरतमंदों को दान आदि देकर इस पर्व को मनाया। रोटरी क्लब के सहयोग से सिविल लाइन क्षेत्र में अधिवक्ताओं ने भी जरुरतमंदों को कंबल आदि वितरित किए। रोटरी क्लब सिविल लाइन की अध्यक्ष सुमन दहिया अधिवक्ता ने बताया कि रोटरी संस्था सदैव सामाजिक कार्यों में आगे रहती है।
कोरोना काल में भी संस्था ने अपनी सामथ्र्यनुसार जिला प्रशासन को सहयोग देते हुए जरुरतमंदों की खूब सेवा की थी और अभी भी कोरोना वैक्सीन को आमजन तक पहुंचाने के लिए प्रशासन को सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्था से जुड़े रविंद्र जैन ने कहा कि संस्था ने कल्याणकारी कार्यों को करने में कभी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी है। बड़ी संख्या में जरुरतमंदों व निराश्रित लोगों को कंबल व खाद्य सामग्री भी वितरित की गई। इस पुनीत कार्य में सहयोग देने वालो में समाजसेवी शरद गोयल, अधिवक्ता संदीप अनेजा, डा. भूषण मेहता, रश्मि भूषण, ऊषा शर्मा, सुनीता यादव, अजीत जैन, अजय गुलिया, अजीत बहल आदि का सहयोग रहा।