बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान को स्पोर्ट करेंगी बालिका वधू की गहना
गुरुग्राम : टीवी सीरियल बालिका वधू में गहना का किरदार निभाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शीतल
खांडल ने आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट के ब्रांड एंबेसडर के रूप में जुड़ना स्वीकार किया । सोहना रोड पर स्थित एक होटल में ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष योगराज शर्मा से हुई मुलाकात के बाद उन्होंने आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ अपना सहयोग शुरू किया। उन्होंने बताया कि जन सेवा समाज सेवा और देश सेवा के उद्देश्य से और विशेष रूप से हमारे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से आकर्षित होकर उन्होंने आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट से जुड़ना स्वीकार किया ।
अभिनेत्री शीतल खांडल का बालिका वधू का गहना किरदार जहां बहुत ही कामयाब हुआ, वहीं वारियर सावित्रि फिल्म में उनके रोल की जमकर सराहना हुई। इसके अलावा उनकी बहुत सी राजस्थानी फिल्में और वीडियो एलबम मशहूर हुए। दर्जनो अवार्डस से नवाजी गई शीतल बहुत जल्दी ही बेहतरीन बालीवुड वेब सीरिज में दिखाई देंगी। यहां आपको बता दें कि आलंबन चैरिटेबल ट्रस्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा है और यूनाइटेड नेशन सिविल सोसाइटी में भी लिस्टेड है । इसी ट्रस्ट की मीडिया कंपनी जर्नलिस्ट टुडे नेटवर्क, द 24×7 न्यूज चैनल, इंडियन न्यूज ओनलाइ, आज की दिल्ली मैग्जीन और प्रोडक्शन हाउस योगराज फिल्म्स एंड फैशन देश भर में बेहतरीन कार्यो के लिए चर्चा में है। इसी ट्रस्ट के अंतरगत अब तक 56 अवार्डस व फैशन सो, 36 शोर्ट फिल्मों और 31 वीडियो एलबम का निर्माण हो चुका है।